इन दिनों दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी से परेशान है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए सब बड़ी बेसब्री से मॉनसून की राह देख रहे हैं. लेकिन मॉनसून के उत्तर भारत पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है. हालांकि, मॉनसून की एंट्री से पहले ही बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों में आने वाले दिनों में मौसम बदल सकता है...और लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
Pre-monsoon rains can be seen in North India in the next one to two days. According to the weather department's forecast, the weather is going to change soon in Delhi, UP, Haryana, Punjab, and Chandigarh.