लंबे समय बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होते ही दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम बदल चुका है. अब आसमान में तपते सूरज और लू के गर्म थपेड़ों की जगह काले घने बादल और ठंडी हवाएं चल रही है. जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 जून से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरु होगी और कुछ दिनों के लिए लू की स्थिति फिर बन सकती है.
After a long time, the weather has changed in most of the states of North India including Delhi as soon as Western Disturbance became active. The Meteorological Department estimates that from June 23, the temperature will start increasing again and heat wave conditions may again occur for a few days.