Weather Update: अच्छी और सच्ची ख़बर में सबसे पहले बात ठंड की. इन दिनों उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात ये है कि कई शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे जा चुका है. ऐसे में शीत लहर के बाद कोहरे ने भी ठंड की तीव्रता को बढ़ा दिया है. जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से 16 से 22 दिसंबर तक देश के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए लोगों को ठंड से बचाव के लिए उपाय करने की सलाह दी गई है.