scorecardresearch

Navratri Day 4: Maa Kushmanda की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु, देशभर के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देखिए भव्य तस्वीरें

शारदीय नवरात्रि(Sharadiya Navratri) का आज चौथा दिन है. आज देवी दुर्गा(Maa Durga) के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा(Maa Kushmanda) की पूजा-अर्चना की जा रही है. देश के कोने कोने में माता का दरबार सजा हुआ है और मंदिरों में माता के दिव्य शृंगार की रौनक देखते ही बनती है. मां कूष्मांडा के दर्शन-पूजन के लिए लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हम आपको नवरात्रि के चौथे दिन माता की आराधना की झलक दिखाते हैं.