scorecardresearch

Delhi-NCR के लिए मेगा प्लान तैयार, ऐसा होगा 2041 का NCR, देखें

दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 20 साल का रोडमैप तैयार कर लिया गया है. दरअसल, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने ड्राफ्ट रीजनल प्लान-2041 को मंजूरी दे दी है. इस प्लान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर को झुग्गी मुक्त कर दिया जाएगा, हेलीटैक्सी, एयर एंबुलेंस, बुलेट ट्रेन जैसा अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट रहेगा. दिल्ली-एनसीआर योजना बोर्ड ने जिस ड्राफ्ट रीजनल प्लान-2041 को मंजूरी दी है उसमें दिल्ली एनसीआर की रफ्तार पर फोकस है. तेज रफ्तार रेल के जरिये 30 मिनट में एनसीआर के बड़े शहरों के बीच आवागमन और मास ट्रांजिट रेल सिस्टम के जरिये एनसीआर के नजदीकी सीमाओं से 30 मिनट में दिल्ली पहुंचने की तैयारी है. देखिए ये रिपोर्ट.

The NCR Planning Board has approved the draft Regional Plan-2041 for a slum-free National Capital Region and high-speed connectivity. The draft plan puts a special focus on connectivity within major cities of NCR. Watch this report to know more.