कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दुनिया के लगभग सभी देशों में दहशत फैला चुका है, और भारत के 11 राज्य ऐसे हैं, जहां मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है. फिलहाल 109 मामले सामने आ चुके हैं. जाहिर है इस नए वेरिएंट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. लेकिन एक अच्छी खबर भी है. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन फेफड़ों में ज्यादा असरदार नहीं है, यानी ये इंसान को संक्रमित तो करेगा लेकिन गंभीर नुकसान पहुंचाएगा. हांलाकि अभी इस रिसर्च पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि ओमिक्रॉन के मामले अभी कम है. इस पर अभी और रिसर्च किया जाना है. फिर भी ये रिपोर्ट राहत देने वाली जरूर है.
Corona's new variant Omicron has spread panic in almost all countries of the world, and there are 11 states of India where the number of cases is increasing. At present, 109 cases have been reported. Obviously, concerns have increased regarding this new variant. But there is good news also. A new study has claimed that Omicron is not very effective in the lungs, that is, it will infect humans but cause serious harm. However, this research cannot be fully trusted right now, because Omicron's cases are still low. There is still more research to be done on this. Nevertheless, this report is definitely giving relief.