scorecardresearch

अब ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई 21 मई को, हिंदू पक्ष के मजबूत होने का दावा

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में जमा कर दी गई है, और रिपोर्ट पेश होने के बाद, हिंदू पक्ष के मजबूत होने का दावा किया जा रहा है. मतलब सर्वे में मस्जिद के अंदर मंदिर के साक्ष्य मिलने की संभावना बनी हुई है. 14 पन्नों की दो रिपोर्ट है. पहली रिपोर्ट पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने जमा की है और दूसरी रिपोर्ट सहायक कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज वाराणसी कोर्ट की सुनवाई रोक दी गई और अगली तारीख 21 मई यानी सोमवार की मिली है. उससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कल सुनवाई हो जाएगी. सर्वे की रिपोर्ट ने पूरी बहस को नया मोड़ दे दिया है. अब बात दावे और कथाओं से निकलकर साक्ष्यों और सबूतों पर टिक गई है.

The report of the Gyanvapi Masjid survey has been submitted to the Varanasi Court, and after the report is presented, the Hindu side is being claimed to be strong. Meaning there is a possibility of getting evidence of the temple inside the mosque in the survey. the hearing of the Varanasi Court was stopped today and the next date has been found on May 21 i.e. Monday. Before that, the petition of the Muslim side will be heard in the Supreme Court tomorrow.