अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात चैत्र नवरात्र की. कल तिथि के क्षरण की वजह से मां के दो स्वरूपों ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा आराधना की गई इसलिए आज तीसरे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा हो रही है. मां कूष्मांडा के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. दिन भर मंदिरों में माता के दर्शन के लिए तांता लगा रहा. आपको नवरात्र के तीसरे दिन की रौनक दिखाते हैं. और ये भी बताते हैं कि कल मां स्कंदमाता की पूजा के लिए किस तरह की तैयारी है. स्कंदमाता की पूजाविधि क्या है.