अच्छी और सच्ची ख़बर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. जिसके शुरू होने में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. ऐसे में महाकुंभ मेले के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए तमाम सरकारी एजेंसियां युद्धस्तर पर लगी हुई हैं. चाहे कल्पवासियों के आने-जाने और स्नान से जुड़ी तैयारी हो. चाहे सुरक्षा और सजावट से जुड़ी तैयारी हो. या फिर VVIP लोगों के लिए इंतजाम हों तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. इन्हीं तैयारियों के तहत ही 550 करोड़ रुपये की लागत से 16 किलोमीटर लंबा VVIP कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसके अलावा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया अस्थाई अस्पताल ऑपरेशनल हो चुका है.