अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात आस्था के उस महामेले की जिसकी औपचारिक शुरुआत आज प्रयागराज में देश के प्रधानमंत्री ने की. आज से ठीक एक महीने बाद यानि 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ होगा. आज पीएम मोदी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे. पीएम ने इस दौरान संगम में क्रूज की सवारी की. संगम तट पर पूजा की. वो साधु संतों से मिले. अक्षय वट, लेटे हनुमान के पूजन के साथ सरस्वती कूप में संकल्प लिया। साथ ही इस मौके पर पीएम ने संगम नगरी प्रयाग को लगभग 6 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. ये नए प्रोजोक्ट अध्यात्म. संस्कृति और परंपराओं से सजे महाकुंभ के निर्विघ्न और सफल आयोजन को संभव बनाएंगे.