scorecardresearch

कोरोना की बेलगाम रफ्तार, घर में वायरस से कैसे रहें सतर्क?

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर चौंकाने वाली है.जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस हालात का 'विलेन' ओमिक्रॉन वेरिएंट ही है. क्योंकि पिछले साल तबाही मचाने वाला डेल्टा वेरिएंट तो हमारा पीछा छोड़ रहा है...तो क्या ओमिक्रॉन ही उसकी जगह ले रहा है. कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़े तो यही खतरनाक संकेत दे रहे हैं. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.47 लाख नए मामले दर्ज किये गए हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख से ज्यादा हो गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

Corona infection is increasing continuously in the country. On Thursday, 2.47 lakh new cases of corona have been registered in the last 24 hours. The number of active patients in the country has exceeded 11 lakh. Today PM Modi held a review meeting with the CMs of all the states of the country on the situation of Corona.