scorecardresearch

PM Modi ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, देखिए Kashmir से Kanyakumari तक किस तरह मनाया गया आजादी का जश्न

अच्छी और सच्ची खबर (Acchi Khabar Sacchi Khabar) में सबसे पहले बात जश्न-ए-आजादी (Independence Day) की. आज पूरे देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस (15 August) का जश्न बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लगातार 11वीं बार झंडा फहराया. 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई. इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. जिसका जिक्र पीएम ने अपने भाषण के दौरान भी किया. देश के दूसरे शहरों, देश की सीमाओं पर, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, स्कूलों और मंदिरों में भी जश्न-ए-आजादी का पर्व बड़े हर्षोेल्लास के साथ मना.