प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सड़क, बिजली, अंडरपास, फ्लाईओवर और खेल सुविधाएं शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका वाराणसी का 50वां दौरा था। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और कुछ उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया।