प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में अपनी 130 नावों से ₹30 करोड़ की कमाई की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इसका जिक्र किया. परिवार के पास 500 से ज्यादा सदस्य नाव चलाने का काम करते हैं. एक नाव से 45 दिनों में ₹23 लाख की कमाई हुई. महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे. राज्य सरकार का अनुमान है कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ₹3.5 लाख करोड़ का फायदा हो सकता है.