ट्रिगर पर ऊंगली, टारगेट पर निशाना और दबे पांवों से दुश्मन की घेराबंदी. ये तस्वीरें किसी स्पेशल ऑपरेशन की नहीं बल्कि मॉक ड्रिल की हैं. जिसे जम्मू के कठुआ में रेलवे ट्रैक के आस-पास किया गया. इस मॉक ड्रिल में सेंट्रल फोर्सेज के साथ स्टेट की एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया. और सभी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी तैयारियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया.