scorecardresearch

गलवान घाटी में शहीद हुए वीरों को किया गया सम्मानित, देखें कैसे चीन के सैनिकों पर भारी पड़े थे भारतीय जवान

सरहद की हिफाज़त के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों का सम्मान आज राष्ट्रपति भवन में किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान घाटी मे शहीद हुए वीरों को सम्मानित किया. कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र और नायब सूबेदार नुदुरम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को मरणोपरांत वीर चक्र दिया गया.पिछले साल 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में क्या हुआ था, कैसे चीन के सैनिकों पर भारतीय जवान भारी पडे थे. देखिए.

President Ram Nath Kovind honored the martyrs of the Galwan Valley. Colonel Santosh Babu was posthumously awarded the Maha Vir Chakra and Naib Subedar Nuduram Soren, Havildar K Pilani, Naik Deepak Singh, and Sepoy Gurtej Singh were posthumously awarded the Vir Chakra.