scorecardresearch

नामीबिया के बाद अब साउथ अफ्रीका से भारत आ रहे चीते, जानें कब, कहां और कैसे पूरा किया जा रहा ये प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट चीता के दूसरे चरण में 12 चीतों को लाने के लिए वायु सेना का विमान C17 ग्लोबमास्टर आज दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गया. जो 17 तारीख की रात 8 बजे दक्षिण अफ्रीका से रवाना होगा और 18 फरवरी की सुबह 10 बजे ये विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इस पूरे सफर में इन चीतों के साथ वेटरिनरी डॉक्टर भी उसी विमान से भारत आएंगे. जिसके बाद वायु सेना के Mi17 हेलिकॉप्टर के जरिए इन सभी 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा.

After 8 cheetahs from Namibia, 12 more cheetahs are set to arrive in India from South Africa, as per the government's ambitious 'Project Cheetah'. Watch this show to know more.