किसी भी राज्य की तरक्की वहां से भ्रष्टाचार को खत्म किए बिना नही हो सकती और ये बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अच्छे से जानते हैं. भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प उन्होंने अपने मेनिफैस्टो में भी लिया था. और क्योंकि सरकार आम आदमी पार्टी की है सो भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ाहिर है सबसे पहले एक्शन होगा. आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने Anti corruption Action line जारी कर दिया और दावा किया कि इससे 30 दिन में बदलाव दिखने लगेगा. क्या है भगवंत मान का प्लान देखते हैं.
Punjab CM Bhagwant Mann launched the Anti Corruption Action Line. CM said that if any officer or minister asks for a bribe, then strict action will be taken against him. All people have to do is to record video or audio of people asking for bribes and send it on WhatsApp. Watch the video.