scorecardresearch

Pushpa 2 Collection: 3 दिनों में Allu Arjun की फिल्म पुष्पा-2 ने बनाएं कमाई के कौन-कौन से रिकॉर्ड, जानिए

फिल्म पुष्पा-2(pushpa 2) का रुल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर चल रहा है. 3 दिनों में फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं. 3 दिनों में फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि पुुष्पा-1 फायर थी, तो पुष्पा-2 वो फायर है जिसकी तपीश से बॉक्स आफिस के तमाम रिकॉर्ड धवस्त होना तय है.