देश के कई राज्यों में मॉनसून ने जल प्रलय जैसे हालात कर दिए हैं. मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और बाढ़ की वजह से वो मंजर सामने आ रहा है, जो डराता है. पहाड़ी राज्यों में बादल फटने के बाद आई बाढ़ तबाही मचा रही है. ये तस्वीरें हिमाचल के कुल्लू की हैं. जहां बादल फटने के बाद सैलाब आ गया. ये सब अचानक हुआ. गनीमत ये रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. करीब दो दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
Monsoon has created flood-like situations in many states of the country. After the cloudburst in the hill states, the flood is causing havoc. These pictures are from Kullu in Himachal. Where the flood came after the cloudburst. Watch the video.