अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की. जहां का रामलीला मैदान आज एक एतिहासिक राजनीतिक घटना का गवाह बना. दिल्ली के इस एतिहासिक मैदान में प्रदेश की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने 6 विधायकों के साथ शपथ ली. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम और NDA के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे. सीएम पद की शपथ लेते ही रेखा गुप्ता ने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. जिसके बाद वो पूरे मंत्रिमंडल के साथ यमुना आरती में शामिल हुईं.