scorecardresearch

Hemkund Sahib: हेमकुंड यात्रा रूट पर टूटकर गिरा ग्लेशियर, एक्शन में आए SDRF और ITBP के जवान..देखें तस्वीरें

हेमकुंड साहिब यात्रा के रास्ते पर ग्लेशियर खिसकने से 6 श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए. इस बात की भनक लगते ही ITBP और SDRF की टीमें फौरन एक्शन में आई और उन्होंने पांच लोगों को सकुशल बचा लिया है. बताया गया कि ये घटना हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलाकोटी में हुई. जहां ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा अचानकर टूटकर यात्रा के मार्ग पर आ गया. बचाए गए लोगों का अस्पताल में इलाज कराया गया.

ITBP and SDRF are carrying out a rescue operation where pilgrims were stuck after a glacier fragment broke off at Atlakoti on the Hemkund Sahib Yatra route in Uttarakhand. Watch this show to know more.