scorecardresearch

Ukraine में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए C-17 ग्लोबमास्टर को ही क्यों चुना गया, जानें इसकी खासियत

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की फाइनल जंग शुरू हो गई है. करीब 64 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला कीव से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुका है. जिसके बाद कीव पर रूस की तरफ से सबसे बड़े सैन्य हमले का अंदेशा जताया जा रहा है. भीषण हमले की आशंका के बीच भारत सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन तेज कर दिया है. 'ऑपरेशन गंगा' को रफ्तार देने के लिए सरकार भारतीय वायुसेना के बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर को उतारने जा रही है. जानें इस विमान की खासियत.

In order to boost evacuation efforts, the Indian government has deployed Indian Air Force's military transport aircraft- C-17 Globemaster to bring Indians from Ukraine under the Operation Ganga programme.