तीन दिन की मशक्कत के बाद सरिस्का के जंगल मे लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है..और ये मुमकिन हुआ है एयरफोर्स की वजह से.जब वन विभाग और स्थानीय प्रशानस की कोशिशें नाकाम हुईं तो एयरफोर्स से मदद मांगी गई. दो हेलिकॉप्टर्स ने मोर्चा संभाला.जंगल के पास की झील से करोड़ों लीटर पानी एयरलिफ्ट करके जंगल पर छिडकाव शुरू किया गया और दो दिन के इस ऑपरेशन के बाद आग को फैलने से रोकने में कामयाबी मिली. अभी आग पूरी तरह बुझी नहीं है, लेकिन जैसा कि दावा किया जा रहा है, बड़ा खतरा टल गया है. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
After three days, the fire in the Sariska forest has been brought under control. Watch the video to know more.