scorecardresearch

Sawan 2024: सावन में शिवलिंग के जलाभिषेक करने का क्यों है विशेष महत्व ? जानिए

सनातन धर्म में सावन का महीना इसलिए खास माना जाता है. क्योंकि इस महीना भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से और पूरी आस्था से करने पर सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन में शिवलिंग के जलाभिषेक करने का विशेष महत्व होता है.

In This Video, Month of Sawan is considered special in Sanatan Dharma because this month is associated with Lord Shiva. It is believed that if you worship Lord Shiva with a true heart and full faith in the month of Sawan, all your wishes are fulfilled.