scorecardresearch

रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों के लिए खुशखबरी! अब नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब साढ़ें 4 करोड़ लोग बाहर खाना पसंद करते हैं, उन में से भी 17 फीसदी लोग अकेले बाहर खाना पसंद करते हैं. एक महीने में करीब 6 से 7 बार लोग बाहर का खाना पसंद करते हैं. और दिल्ली देश की Dinning Capital के तौर पर उभर रही है और NRAI के हालिया सर्वे में बताया गया है कि भारत की Food Service Industry करीब 4 Trillion की है. यानि हम हिंदुस्तानी खाने के दीवाने हैं. आप भी जब खाने जाते होंगे तो ये ही कहते होगे कि स्वाद अच्छा होना चाहिए , पैसे की चिंता नहीं है. लेकिन क्या कभी आपने खाने का बिल चुकाते समय उसे ध्यान से देखा है, आपके बिल पर खाने के चार्ज के साथ साथ GST लगा होता है. लेकिन कुछ रैस्टोरेंट वाले GST के साथ Service charge भी लगाते हैं. ये सर्विस चार्ज अक्सर मुंह का स्वाद खराब कर देता है लेकिन एक राहत की खबर है. आपके Dinner का स्वाद खराब न हो और आप स्वाद के चक्कर में जेब ज्यादा ढीली ना कर लें , इसलिए सरकार ने सर्विस चार्ज पर रोक लगा दी है..आज मैं आपकों Service charge वाली बारीकियां समझा देती हूं. लेकिन उससे पहले ये मुद्दा अचानक बहस के बीच कैसे आया...देखिए इस रिपोर्ट में...

The Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution has released new guidelines for restaurants with respect to levying service charge. A statement was released by Union Minister Piyush Goyal about this latest development calling it an 'unfair trade practice' and a 'violation of consumer rights.'