अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की जिसका आज 11वां दिन है. इन 11 दिनों के भीतर 10 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में अपनी मौजदूगी दर्ज करा चुके हैं. महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या विदेशी लोगों की भी है. जिनकी हिंदु देवी-देवताओं और धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपार आस्था देखने को मिल रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से आया रामनामी समुदाय और पहलवान बाबा भी महाकुंभ में छाए हुए हैं.