कोरोना की तेज रफ्तार एक बार फिर चिंता का सबब बन रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने प्लेन में और हवाई अड्डों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा है. सभी एयरलाइंस को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी यात्री फेस मास्क ठीक से पहने और पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहने रखें. कोरोना के पिछले पांच दिनों के ग्राफ से समझा जा सकता है कि कोरोना अभी गया नहीं है बल्कि हमारी लापरवाही का फायदा उठाकर उसने फिर डराना शुरू कर दिया है. देखिए रिपोर्ट.
The COVID cases are rising once again across the country. In view of rising COVID, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has made masks mandatory on flights and at the airport. In this show, doctor shares possible reasons for rise in COVID cases.