scorecardresearch

जानिए क्यों संकट में है श्रीलंका, पड़ोसी मुल्क के इस हाल के बाद भारत सरकार ने क्यों की मीटिंग?

बगैर सोचे समझे लिए गए आर्थिक फैसलों ने आज श्रीलंका को वहां ला खड़ा किया है, जहां खाने-पीने पर आफत है. बच्चों के लिए दूध नहीं मिल रहा. गाड़ी चलाने के लिए तेल नहीं है. परीक्षा देने के लिए पेपर नहीं है. अरसे से जो संकट चला आ रहा था, वो अब बम की तरफ फट चुका है. लोगों का सब्र भी जवाब दे चुका है. सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे और स्कूल बंद हैं. सरकारी दफ्तरों में ताले है, सड़कें सूनी है. भारत मदद देकर श्रीलंका के लोगों की तकलीफ कम करने में जुटा है, लेकिन हमारे और आपके लिए समझना बहुत जरूरी है कि श्रीलंका में ये संकट क्यों आया. ये समझना भी जरूरी है कि श्रीलंका के संकट को लेकर भारत में मंथन क्यों हो रहा है. देखें सच्ची औऱ अच्छी खबरें.

The economic condition of Sri Lanka has become very bad. From food to drink, necessities are not available. There are demonstrations on the streets and schools are closed. India is engaged in reducing the problems of the people of Sri Lanka by giving help. Watch the video to know more.