दुनिया में खुदकुशी के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब ये मुद्दा पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो गया है. भारत में खुदकुशी महामारी की शक्ल ले चुकी है. एनसीआरबी के 2019 के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में लगभग एक लाख 40 हजार आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए. जानकार ये मानते हैं कि कोरोना काल में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं. 2019 के आंकड़ों के अनुसार आत्महत्या करने वालों में 70 % पुरुष हैं और 30 % महिलायें हैं. पारिवारिक समस्या और प्रेम संबंध समेत कई अन्य खुदकुशी की वजहें हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Around 1, 40, 000 Indians died by suicide in 2019 and the national suicide rate was 10.4. According to the World Health Organization, suicide is an emerging and serious public health issue in India. Watch this video to know the major reasons for suicide in the country.