सरहद की सुरक्षा से जुड़ी पहली तस्वीर नौसेना के नए ब्रह्मास्त्र की है. सतह से हवा में मार करने वाली अचूक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया...जिसने सिर्फ 10 सेकंड में अपने लक्ष्य को कामयाब से भेद दिया. जब समन्दर में हिन्दुस्तान के शोला चमका तो यकीनन उसका असर दुश्मन देशों ने महसूस किया होगा. चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने के लिए नौसेना लगातार नए हथियारों से खुद को लैस कर रही है. ये नई मिसाइल, उसी रणनीति की कड़ी है. सरहद की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने में अब बेटियां भी पीछे नहीं...लेकिन अब तो नया इतिहास लिखा जा रहा है.पहली बार भारतीय सेना को महिला लड़ाकू पायलट मिली है. इस कामयाबी को हासिल किया है अभिलाषा बराक ने...जो अब आर्मी के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को उडाने के लिए तैयार हैं...देखिए ये रिपोर्ट
The Indian Army has got a female fighter pilot For the first time. Abhilasha Barak has achieved this success and is now ready to fly the army's fighter helicopter. Watch the video to know more.