सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम प्रोजेक्ट की प्रर्यावरण संबंधी आपत्तियों को दरकिनार करते हुए हरी झंडी दे दी है.दरअसल, केंद्र सरकार की दलील थी कि चारधाम हाईवे पर सड़कों की चौड़ाई मौजूदा 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर कर दी जाए, जिससे भारत चीन सीमा तक सेना के वाहन और साजोसामान पहुंचाना आसान हो जाए. असल में सड़कों की स्थिति फिलहाल ऐसी है कि जिस पर दो वाहनों का आमने सांमने से गुजरना भी काफी मुश्किल होता है. इसलिए इन सड़कों को चौड़ा करना बेहद ज़रुरी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील मानते हुए सड़क की चौड़ाई बढाने को मंजूरी दे दी. हालांकि उत्तराखंड में पहाड़ों औऱ पर्यावरण के लिहाज से ये एक चुनौती भरा प्रॉजेक्ट है. इस रिपोर्ट में समझिए कि सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रॉजैक्ट को हरी झंडी किस आधार पर दी है. देखिए सच्ची और अच्छी खबरें.
The Supreme Court has given a green signal to the Char Dham project. However, this is a challenging project in terms of mountains and the environment in Uttarakhand. In this report, understand on what basis the Supreme Court has given a green signal to this project. Watch the video to know more.