scorecardresearch

Pakistan और China की चैन उड़ाएगी K4 की पावर, Indian Navy ने किया सफल परीक्षण... जानिए इसकी खासियत

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारतीय नौसेना की. जिससे जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई. खबर ये है कि भारतीय नौसेना ने अपनी न्यूक्लियर सबमरीन आईएनएस अरिघात से परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का सफल परीक्षण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. K-4 की जद में पाकिस्तान का कोना कोना है. वहीं बीजिंग तक में इसकी पहुंच है.