scorecardresearch

Mahakumbh के लिए अखाड़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू, जानिए किसने की थी अखाड़ों की शुरुआत और इनका काम क्या है ?

अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत महाकुंभ के साथ जो 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो रहा है. और ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ना सिर्फ देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे बल्कि अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत भी पहुंचेंगे. जिनके बिना दुनिया का ये सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला अधूरा माना जाता है. यही वजह है कि महाकुंभ 2025 के शुरू होने से पहले ही संगम किनारे अखाड़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.. इन अखाड़ों की शुरुआत किसने की थी. इनका काम क्या है और इस वक्त देश में कितने अखाड़े हैं. इसी पर देखिए ये रिपोर्ट.