अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात मौसम की. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. कश्मीर से लेकर सिक्किम तक इन दिनों बर्फबारी हो रही है. ये बर्फबारी एक तरफ जहां सैलानियों को बहुत पसंद आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ गिरते तापमान से जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है. श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोनमर्ग माइनस 9.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. कश्मीर की तरह ही हिमाचल और उत्तराखंड में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी राज्यों में हो रही इस बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी लोग ठिठुरने लगे हैं.