scorecardresearch

कल Maa Katyayani स्वरूप की होगी पूजा, देवी दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा कैसे करें, भोग क्या लगाएं और क्या अर्पित करें?

अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत शक्ति उपासना के पर्व के साथ. आज नवरात्रि के चौथे दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई. सुबह से ही देश के तमाम देवी मंदिरों में मां के इस स्वरूप की पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. जबकि कल पांचवें दिन मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा होगी. ऐसे में देवी दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा कैसे करें. भोग क्या लगाएं और माता कात्यायनी को क्या अर्पित करें, जिससे मां की कृपा भक्तों पर बरसे इसी पर देखिए हमारी ये रिपोर्ट.