scorecardresearch

कर्नाटक में मिले ओमिक्रॉन के दो मरीज; संक्रमितों में अभी हल्के लक्षण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

कोरोना के नए वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है.लेकिन जैसा की स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है. नए वेरिएंट से डरने या घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जिस हथियार से हमने पिछले दो साल से कोरोना का सामना किया है, उसी से नए वेरिएंट का भी मुकाबला करना है.वैक्सीन की दोनों डोज लेनी बेहद जरूरी है और सुरक्षा कवच मजबूत है तो कोरोना परिवार का ये नया वेरिएंट हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.ओमिक्रॉन को मात देने का नया मंत्र है - भय नहीं जिम्मेदारी.

The new variant of Corona has also knocked in India. But Ministry of Health said, there is no need to fear or panic from the new variant. The weapon of mask and social distancing with which we have treated Corona for the last two years New variants have to be faced with the same. Watch the video to know more.