scorecardresearch

कर्नाटक के उडुपी में गहराया हिजाब-भगवा विवाद, 3 दिनों के लिए बंद किये गए स्कूल-कॉलेज

कर्नाटक में हिजाब को लेकर जो हंगामा है, उसकी सुनवाई हाईकोर्ट में हो रही है.इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला जल्दी ही आने की उम्मीद है..और कोर्ट के फैसले के बाद ये विवाद भी खत्म हो जाएगा..लेकिन आपको बताते हैं कि ये विवाद है क्यों? कर्नाटक के कॉलेज में छात्र अलग अलग गुट बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हंगामे की शुरुआत 1 जनवरी को हुई.उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को क्लास रुम में बैठने से रोक दिया गया.क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना हुआ था. कॉलेज मैनेजमेंट की दलील थी कि हिजाब नई यूनिफॉर्म पॉलिसी के खिलाफ है. इसके विरोध में लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रूख कर लिया. फिलहाल पूरे प्रदेश में तीन दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद किये गए. देखें सच्ची और अच्छी खबर.

The uproar over the Hijab continues in Karnataka. At present, schools and colleges were closed for three days in the entire state. Watch the video to know more.