scorecardresearch

UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को हफ्ते में ढाई दिन छुट्टी देने का ऐलान किया है. नए नेशनल वर्किंग वीक के मुताबिक UAE में कर्मचारियों को हफ्ते में साढे चार दिन ही काम करना होगा, यानी कर्मचारियों के लिए ढाई दिन का वीकऑफ होगा. शुक्रवार को कामकाज दोपहर 12 बजे तक ही चलेगा, जिसके बाद कर्मचारी जुमे की नमाज अदा कर सकेंगे.1 जनवरी 2022 से ये नया नियम सरकारी दफ्तरों में लागू हो जाएगा. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.

The government of the United Arab Emirates has announced a holiday for two and a half days a week. According to the new National Working Week, employees in the UAE will have to work only four and a half days a week, that is, there will be a week off of two and a half days for the employees. On Friday, the work will continue till noon, after which the employees will be able to offer Friday prayers.