scorecardresearch

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance ने दुनिया के सांतवें अजूबे ताज का किया दीदार, जमकर की खूबसूरती की तारीफ

दुनिया के सात अजूबों में एक, ताज महल, जिसकी खूबसूरती की दुनियाभर के पर्यटकों को लुभाती है. इसकी इसी खूबसूरती को करीब से देखने के लिए आज अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से आगरा पहुंचे. जहां एयर पोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक जेडी वेंस, पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ ताज महल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुनिया की इस सबसे खूबसूरत इमारत को न सिर्फ करीब से देखा. बल्कि इसके इतिहास और निर्माण के बारे में गाइड से काफी जानकारी भी हासिल की.