मौसम की बात करते हैं. बीते कुछ रोज से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों, जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. उसके कारण पहाड़ों पर ही नहीं बल्कि मैदानी राज्यों में भी ठंड की वापसी हुई है. मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी की रफ्तार पर कुछ दिनों के लिए ब्रेक लगा दी है. क्योंकि, फरवरी में जिस तेजी से तापमान बढ़ने लगा था. उससे देखते हुए ये आसार नजर आ रहे थे कि मार्च में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मगर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से ना सिर्फ पहाड़ों पर मौसम बदला बल्कि मैदानी राज्यों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है.