scorecardresearch

Weather Updates: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखिए पूरी रिपोर्ट

सूरज की तपिश हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. इस तपिश से देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों का हाल बुरा है. चाहे पूरब हो या पश्चिम उत्तर हो या दक्षिण, चिलचिलाती गर्मी से हालात कमोबेश एक जैसे ही नजर आ रहे हैं. नौबत ये है कि देश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में दोपहर होते ही सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर से आई ये तस्वीर गर्मी के मिजाज को बयां करने के लिए काफी हैं. जहां बाजारों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और सड़कों पर गिने-चुने लोग ही नजर आ रहे हैं. गर्मी के इन तेवरों को देखते हुए प्रदेश के सात जिलों में आज लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जबकि 26 तारीख को 19 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.