scorecardresearch

Weather Forecast: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं हल्की बारिश, देखें क्या है मौसम विभाग का अनुमान

उत्तर भारत के राज्यों में एक के बाद एक आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया है कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है जिसके चलते आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम में ये बदलाव सिर्फ इन तीन राज्यों तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि दिल्ली में भी वीकेंड पर मौसम सुहाना रह सकता है.

Due to western disturbances coming one after the other in the states of North India, the mercury has not reached 40 degrees. Chandigarh Meteorological Department has said that another Western Disturbance has become active, due to which light rain along with dust storm can be seen in Punjab, Haryana and Chandigarh in the coming days.