scorecardresearch

'Agnipath scheme' पर क्या है भ्रम और क्या है सच्चाई, देखिए 'अग्निपथ स्कीम' के नफे-नुकसान का विश्लेषण

देश के अलग अलग इलाकों में आज जब सेना में भर्ती की नई योजना पर बवाल हो रहा था, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर मौजूद थे. सेना और सशस्त्र बलों की तैयारियों को देखा. नियंत्रण रेखा सहित आंतरिक क्षेत्रों में संपूर्ण सुरक्षा की स्थिति से अवगत हुए. लेकिन इधर कई राज्यो में अग्निपथ पर हंगामा नजर आया. इस योजना का विरोध कर रहे सेना के कई पूर्व अफसर ये भी मान रहे हैं कि योजना लॉन्ग टर्म में कारगर साबित हो सकती है...यानी चार साल बाद अगर 75 फीसदी अग्निवीर सेना से निकल भी जाते हैं तब भी 25 फीसदी अग्निवीरों का कोटा हर साल बड़ा होता जाएगा और इसीलिए सेना में अनुभवी जवानों की कभी कमी नहीं होगी. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

Today, lot of uproar in different states of the country against the Agnipath scheme. Many former army officers opposing this plan are also believing that the plan can prove to be effective in the long term. What is the opinion of the defense expert? Watch the video.