scorecardresearch

Sologamy Explained: क्या है सोलोगैमी का कॉन्सेप्ट और कहां से शुरू हुई खुद से शादी की ये परंपरा, जानिए सबकुछ

गुजरात के वडोदरा की क्षमा बिंदु खुद से ही शादी करने जा रही हैं. मतलब ये कि क्षमा सजधज के मंडप में जाएंगी और पूरे रीति रिवाज से शादी करेंगी, लेकिन वहां कोई दूल्हा नहीं होगा. 24 साल की क्षमा खुद से शादी रचाएंगी. क्षमा बिंदु सभी रीति रिवाजों के साथ 11 जून को शादी करेंगी. खुद से खुद की शादी के इस कॉन्सेप्ट को सोलोगैमी कहते हैं. सेल्फ मैरिज या सोलोगैमी की शुरुआत करीब 2 दशक पहले 2000 में वेस्ट से हुई थी. अगर कानून के हिसाब से देखें तो इस तरह की शादियों को मान्यता नहीं दी जाती है. देखिए रिपोर्ट.

A 24-year-old girl from Vadodara is all set to marry herself on June 11. The concept of self-marriage is known as sologamy. In this show, we talk about sologamy in detail.