इस समय देश भर में माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं. हर तरफ नवरात्रि की दिव्य छटा नजर आ रही है. मंदिरों में पूजा पाठ से लेकर पंडालों में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. आज सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा हुई. अब माता के महागौरी और सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा होगी. जिसमें कन्या पूजन का बहुत महत्व होता है. महा अष्टमी और महा नवमी के दिन कन्या पूजन का विधान है. लेकिन तिथियों के फेर को लेकर इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति की है कि अष्टमी और नवमी कब है. जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.