scorecardresearch

WHO की सहमति, अब क्या भारत में लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की Booster Dose?

ओमिक्रॉन को मात देने में बूस्टर डोज कारगर होगा या नहीं.भारत में अभी इस बात पर मंथन चल रहा है, लेकिन गुड न्यूज ये है कि WHO ने बूस्टर डोज पर सहमति जता दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद भारत में भी बूस्टर डोज को मंजूरी मिल सकती है. WHO के मुताबिक बूस्टर डोज हाई रिस्क वाले लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए होनी चाहिए, साथ ही पूरी तरह सबूतों पर आधारित होनी चाहिए.इससे पहले WHO के टीकाकरण पर विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह यानी SAGE साफ कर चुका है कि वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 महीने बाद कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की सुरक्षा खत्म हो जाती है, तो क्या इसके बाद भारत में बूस्टर डोज का रास्ता साफ हो गया है. चलिए समझते है इस रिपोर्ट में. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

The good news is that WHO has agreed to the booster dose. Now it is expected that booster doses can be approved in India too. According to the WHO, the booster dose should be for people at high risk and health workers, as well as be completely based on evidence. Earlier, WHO's Strategic Advisory Group of Experts on Immunization (SAGE) has made it clear that the vaccine's protection against corona ends 6 months after the second dose of the vaccine. Is the way for booster dose cleared in India now? Watch the video to know more.