scorecardresearch

सोने-चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, जानें अगले साल तक कहां पहुंच सकती हैं सोने की कीमत

अगर आप भी सोने चांदी में इनवेस्ट करना चाहते हैं ये समय आपके लिए बिल्कुल ठीक है क्योंकि इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 23 नवंबर को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई. 23 नवंबर यानी कल सर्राफा बाजार में सोना 1,008 रुपए सस्ता होकर 47,826 रुपए पर आ गया. अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 2,048 रुपए सस्ती होकर 63,781 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले एक साल में सोना 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. देखें Video.

If you planning to invest in gold or silver, then this is the right time for you. On November 23, there was a big fall in the prices of gold and silver. Yesterday, gold became cheaper by Rs 1,008 to Rs 47,826 and silver became cheaper by Rs 2,048 and came to Rs 63,781 per kg. Watch this video to know more.