सबसे पहले बात मौसम की. पहाड़ी राज्यों में इन दिनों भीषण बर्फबारी हो रही है और पूरा का पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. जिससे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है.
चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात मौसम की करेंगे. क्रिसमस और नए साल से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे जम्मू-कश्मीर की सुंदरता में और भी चार-चांद लग गया है. सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले आपको बर्फ से लदी खूबसूरत वादियों का दीदार करवाते हैं.
आज चाय पर चर्चा का आगाज करते हैं प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ की खास तैयारियों के साथ. तो यूपी का पर्यटन विभाग इस टेंट सिटी में अब डोम सिटी भी तैयार कर रहा है. आज हम इस डोम सिटी की झलक आपको दिखाने वाले हैं. इसके साथ ही कई और खास आशियाने भी तैयार किये जा रहे हैं. जिसमें रेलवे की तरफ से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिये स्लीपिंग पॉड्स का तोहफा भी शामिल है.
सबसे पहले बात आस्था और शौर्य के अद्भुत संगम की. प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां ज़ोरों पर है. कुंभ नगरी में संतों की धार्मिक-आध्यात्मिक हलचल तेज़ हो गई है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी है. जो प्रयागराज में सबको अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल प्रयागराज की दीवारों पर देश की संस्कृति और समृद्ध इतिहास की झलक उकेरी गई है. इसमें भारतीय सेना के जांबाज़ों का शौर्य भी अहम पहलू है.
चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात महाकुंभ की. 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है. इसको भव्य और दिव्य बनाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं तो सुरक्षा के लिए भी खास तैयारी की जा रही है.प्रयागराज में साधु-संतों का निवास भी शुरू हो गया है. आस्था के रंग से संगम नगरी सराबोर होने लगी है. श्रद्धा के इस मेले में 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसलिए ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है ताकि लोग महाकुंभ की दिव्यता का आनंद ले सकें.
चाय पर चर्चा में सबसे पहले आज आपको संगम नगरी प्रयागराज लिए चलते हैं.. जहां महाकुंभ की भव्य तैयारियां चल रही हैं. ढोल-नगाड़ों की थाप पर नागा साधुओं का स्वागत हो रहा है. इस बार श्रद्धालुओं केे लिए प्राचीन आस्था का केंद्र अक्षयवट भी खोल दिया गया है. संगम किनारे अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संतों का मेला भी लगा है. मानों प्रयागराज में संतों का अलग ही संसार नजर आ रहा है. किन्नर अखाड़े की पेशवाई हो. या फिर पंचायती अखाड़े का उत्सव. हर ओर आस्था और भक्ति की बहार नजर आ रही है.
चाय पर चर्चा में सबसे पहले आपको संगम नगरी प्रयागराज लिए चलते हैं जहां संगम की रेती पर आस्था और भक्ति का मेला लगना शुरू हो गया है. देशभर से साधु-संत महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पर्यावरण बाबा. जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हैं तो चलिए मिलवाते हैं. आपको पर्यावरण बाबा से.
सबसे पहले बात महाकुंभ की. आस्था का वो महा मंच जो आध्यात्म के सूत्र से पूरे विश्व को एकता का संदेश देने वाला है. ये महा आयोजन भारतीय धार्मिक-आध्यात्मिक संस्कृति को वो उत्सव है. जिस पर अभी से पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस महा आयोजन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रयागराज का दौरा किया. महाकुंभ मेले के विकास कार्यों और तैयारियां का जायज़ा लिया. साथ ही करीब 7 हज़ार रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया.
सर्दी का मौसम है ठंड बढ़ रही है. लेकिन इस सीजन में कश्मीर में अलग ही किस्म की बहार है. कश्मीर की वादियां स्नोफॉल से चमक रही हैं. निखर रही हैं. कश्मीर में कदम-कदम पर बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. बदले मौसम में घाटी बेहद खूबसूरत हो गई है. हालांकि बर्फबारी की वजह से आवाजाही में कुछ परेशानियां भी पेश आ रही हैं लेकिन वक्त रहते रास्ते दुरुस्त किए जा रहे हैं ताकि सैलानियों को कठिनाई ना हो.
अब आपको दिखाते हैं AI से लैस महाकुंभ आयोजन की कैसी तस्वीर आने वाले वक्त में दिखेगी. तो जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. बड़े लेवल पर जाहिर है इस 'महासमागम' की तैयारी हो रही हैं. जिसमें इस बार AI अपना खास रोल अदा करता दिखाई देगा. जहां इस बार AI और CCTV कैमरों से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती और उनकी निगरानी का इंतजाम हो रहा है तो वहीं श्रद्धालुओं से खचाखच भरे महाकुंभ में पानी और पानी से बाहर होने वाले किसी भी हादसे से निपटने की भी AI बेस्ड तैयारी हो रही है.
आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं देश की पहली AI मॉम काव्या मेहरा से. जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये इंडिया की पहली सोशल influencer mother है. an AI mom, powered by the real moms यानी काव्या मेहरा को ऑपरेट करती हैं असली mothers. कहने को काव्या एक virtual कैरेक्टर है जिसे इंसान ने तकनीक की मदद से तैयार किया है. लेकिन AI मॉम काव्या, सोशल मीडिया पर कमाल के टिप्स देती हैं और खूब वायरल हैं.