scorecardresearch

चाय पर चर्चा

काशी, अयोध्या, प्रयागराज, वृंदावन समेत देशभर में होली की धूम, देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें

13 मार्च 2025

देश में होली के रंग बिखरे हुए हैं. रंग और गुलाल फिजाओं में छाया हुआ है. हर कोई होली की सतरंगी माहौल को सेलेब्रेट कर रह है. काशी, अयोध्या, प्रयागराज, वृंदावन, संभल, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, किन्नौर, जैसलमेर ये तो कुछ शहर हैं जहां की सतरंगी छटा हम आपको दिखा रहे हैं. फागुन के महीने में होली की मस्ती होली का उत्साह अपने शबाब पर है. क्या शहर, क्या गांव, हर जगह पर रंगों के त्योहार का आनंद लिया जा रहा है. बेशक अबीर और गुलाल की खुमारी पूरे देश पर छाई हुई है.

देशभर में दिखने लगा होली का जोश और उत्साह, देखिए काशी, मथुरा समेत अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें

12 मार्च 2025

Holi 2025: पूरे देश में होली का जोश और उत्साह दिखने लगा है. लेकिन होली का जो रंग कान्हा के धाम में बिखरता है उसका कोई तोड़ नहीं.. कहीं रंगों की फुहार है तो कहीं फूलों की होली की छटा है. आपने कान्हा की नगरी की लट्ठमार देख ली. छड़ी मार होली के भी दीदार कर लिए तो आज आप भी देखिये वृंदावन से होली के बिखरते रंगों की छटा.

बाजारों में रंगों की बहार, काशी और मथुरा में देखते ही बन रही रौनक... देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें

11 मार्च 2025

आज अगले आधे घंटे बात रंगों की होगी गुलाल की होगी और रंगों में रंगे हिंदुस्तान की होगी. क्योंकि भारत का रंग महोत्सव शुरु हो चुका है. बाजारों में रंगों की बहार आ चुकी है. सबसे ज्यादा रौनक काशी और मथुरा में है. जहां होली त्योहार भर नहीं बल्कि परंपरा है. क्या लखनऊ, क्या प्रयागराज क्या भरतपुर हर जगह रंग ही रंग हैं. एक तरह से कहें तो होली की खुमारी छा चुकी है. जी हां होली के रंग में रंगे हिंदुस्तान की छह तस्वीरें आपके सामने हैं. और हर रंग खुद बता रहा है कि होली की उमंग कैसे शहर शहर नजर आने लगी है.

काशी और ब्रज में चढ़ने लगा होली का रंग, जानिए शहर-शहर कैसी हैं रंगोत्सव की तैयारियां

10 मार्च 2025

होली आने में भले कुछ दिनों का वक्त हो...लेकिन अभी से देश भर में होली का रंग चढ़ने लगा है. शहर शहर होली की तैयारियां हो रही हैं. मथुरा में 40 दिनों के रंग उत्सव का आज सबसे खास दिन है. आज वृंदावन में फूलों की होली खेली जा रही है. तो वहीं काशी रंगभरी एकादशी के उत्सव में मगन है. मसाने की होली का रंग भी काशी में आज जमा हुआ है. कुल मिलाकर परंपराओं के रंग मथुरा से लेकर काशी तक नजर आ रहे हैं. आज रंगभरी एकादशी है और आज से ही अवध की होली का शुभारंभ हो जाता है. हनुमानगढ़ी से लेकर अयोध्या के मंदिरो में अबीर गुलाल की बरसात हो रही है. इतना ही नहीं चाहे वो झांसी हो या अजमेर...हर जगह होली के रंग नजर आने लगे हैं. फतेहपुर में होली की परंपरा की उत्सव मन रहा है. सोचिए होली का आगाज इतना शानदार है. तो इस बार होली कितनी जानदार होगी.

रंगों में रंग का पूरा ब्रज, बरसाना पहुंचे सीएम योगी, मथुरा में आज लड्डूमार तो कल होगी लट्ठमार होली

07 मार्च 2025

होली इसकी सबसे बड़ी मिसाल है. तपिश के दिनों से ठीक पहले... रंगों में रंग जाना. हमारा अंदाज है. हमारे लिए होली केवल त्योहार नहीं है. बल्कि इन रंगो में हमारी परंपराओं की खुशबू है. और हमारी संस्कृति की महक है...तो आज अगले आधे घंटे हम इन्हीं रंगों को सेलिब्रेट करेंगे. आपको उन शहरों की सैर पर लिए चलेंगे. जो इस वक्त रंग गुलाल से रंगे नजर आ रहे हैं. जी हां अगर आपको होली का असल रंग देखना हो, तो आप कान्हा की नगरी पहुंची. क्योंकि यहां होली एक या दिनों की नहीं बल्कि पूरे 40 दिनों का त्योहार है...और आज से तो यहां होली का असली उत्सव शुरु हुआ है. आज मथुरा लड्डूमार होली मना रहा है. कल लट्ठमार होली होनी है. इस होली के रंग में रंगने यहां देश ही नहीं विदेश से लोग पहुंचे हैं. आपके सामने ये सात तस्वीरे हैं. और ये तस्वीरें इस बात की गवाह है कि होली का एक एक रंग हमारे लिए कितना खास है.

सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब उत्तराखंड में सालभर ऑन रहेगा सैर-सपाटे का सीजन, देखिए

06 मार्च 2025

गर्मियों मे पहाड़ों का सैर सपाटा तो आम है... लेकिन क्या कभी आपने सर्दियो में पहाडों पर Vacation के बारे में सोचा है. अगर नहीं तो अब सोचना शुरु कर दीजिए. क्योंकि उत्तराखंड में अब साल भर पर्यटन मौसम ऑन रहने वाला है. मतलब सर्दियों में भी सरकार लोगों का स्वागत करने को तैयार है. आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में थे और वहां से उन्होने शीतकालीन पर्यटन पर कई बातें कहीं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे सर्दियों में पहाड़ों पर आकर धूप का आनंद लें और सर्दियों में पहाड़ों की खूबसूरती को महसूस करें.

अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान, जानें कब शुरू होगी?

05 मार्च 2025

अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि अमरनाथ की पवित्र यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी और बाबा बर्फानी के दर्शन 9 अगस्त तक किए जा सकते हैं. केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि इन तीर्थों तक जाने की राह आसान होने वाली है.

शेर के शावक को पिलाया दूध... वनतारा में पीएम मोदी ने 7 घंटे कैसे बिताए?

04 मार्च 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर स्थित वंतारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का दौरा किया, जहां उन्होंने 7 घंटे बिताए और विभिन्न जानवरों से मुलाकात की. पीएम ने शेर के बच्चों को दूध पिलाया और हाथियों, जिराफ, चिंपांजी आदि से भी मिले. वंतारा में 1 लाख से अधिक जानवर हैं जिनमें से अधिकांश को रेस्क्यू करके लाया गया है. यहां जानवरों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. पीएम का यह दौरा वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

विश्व वन्य जीव दिवस पर पीएम मोदी ने गिर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, देखें और भी खबरें

03 मार्च 2025

आज विश्व वन्यजीव दिवस है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर अभ्यारण्य पहुंचे. पीएम बनने के करीब 18 साल बाद पहली बार आज सुबह गिर अभ्यारण्य पहुंचे. मोदी आखिरी बार बतौर सीएम 2007 में गिर फॉरेस्ट गए थे. आज सुबह पीएम का काफिला 'सिंह सदन' से गिर नेशनल पार्क पहुंचा. गिर वन में दाखिल होने के बाद पीएम का काफिला जंगल सफारी के रूट नंबर दो पर निकला. गिर जाने वाले हर पर्यटक की आरजू शेरों के कुनबे को अपने कैमरों में कैद करने की होती है. खास तरह की जैकेट और टोपी पहने पीएम मोदी ने भी अपने कैमरों में शेरों की तस्वीरें कैद की. मोदी ने एशियाई शेरों की तस्वीरें खींची. पीएम मोदी ने गिर दौरे में प्रोजेक्ट लायन का शुभारंभ भी किया. इसके अलावा उन्होंने शेरों के संरक्षण को लेकर एक अहम बैठक भी की. आपको बता दें कि गिर को एशियाई शेरों का दूसरा घर माना जाता है.

कश्मीर से उत्तराखंड तक जमकर हो रही बर्फबारी और बारिश, कई नदियां उफान पर... देखिए कहां कैसा है मौसम

28 फरवरी 2025

आज फरवरी का आखिरी दिन है और कल से मार्च की शुरुआत हो रही है. लेकिन इस वक्त पहाड़ों पर माहौल दिसंबर जनवरी वाला लग रहा है. उस वक्त कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक बर्फ का राज है. इसके साथ पहाड़ के निचले इलाके में जमकर बारिश हो रही है. कश्मीर में भारी बारिश के बाद कई नदियां उफान पर भी हैं. एक तरफ बर्फबारी जिंदगी का इम्तिहान ले रही है तो दूसरी ओर बर्फबारी के बाद पहाड़ों की मिजाज बदल गया है. आपके सामने 6 तस्वीरें हैं. और ये तस्वीरें बता रही हैं कि पहाड़ों से उठी बर्फीली फिजा मैदान तक ठंडक की वजह बनी हुई है.क्या कुलगाम, क्या डोडा और क्या हिमाचल प्रदेश का मंडी. हर जहर इस वक्त केवल और केवल बर्फ है.

महाकुंभ में बने कई विश्व रिकॉर्ड, PM बोले आयोजन नहीं था आसान तो वहीं सीएम योगी ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

27 फरवरी 2025

संगम की रेती पर पिछले 45 दिन ना केवल 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई बल्कि एक साथ तमाम कीर्तिमान भी रचे गए. ये आयोजन भीड़ के लिहाज से भी विशाल रहा. और व्यवस्थाओं के हिसाब से भी लाजवाब रहा. इस आयोजन को सफल बनाने में करोड़ो करोड़ श्रद्धालुओं की भूमिका रही. तो उतना ही योगदान यहां दिन रात व्यवस्था में जुटे लोगों का भी रहा. इसी वजह से आज महाकुंभ के समापन पर ऐसे नायकों को खुद सीएम योगी ने सम्मानित किया.