अब आपको लिए चलते हैं इंदौर और मिलवाते हैं एक लिटिल कंप्यूटर मास्टर से. ये साहब पढ़ते तो 7वीं क्लास में लेकिन जो किया वो कमाल है, दरअसल इस बच्चे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए एक वॉइस कमांड प्रोग्राम तैयार किया है. अब ये जनाब हर हर सवाल का जवाब चुटकियों में ढूंढ लेते हैं. मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से कर लेते हैं और भी कई खूबियां हैं इनकी. तो आप मिलिए इस नन्हें प्रोग्रामर से...
A 12-year-old little computer master studying in Class 7 in Indore has developed a voice command program using artificial intelligence.